आस्ट्रेलियाई संसद के सीनेट ने बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर रोक लगाने वाला विधेयक पारित किया

आस्ट्रेलियाई संसद के सीनेट ने बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर रोक लगाने वाला विधेयक पारित किया

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 06:48 PM IST

मेलबर्न, 28 नवंबर (एपी) आस्ट्रेलियाई सीनेट ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगाने वाला विधेयक बृहस्पतिवार का पारित कर दिया। दुनिया में यह इस तरह का पहला कानून होगा।

इस कानून में व्यवस्था की गयी है कि टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेड्डिट, एक्स और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया मंच यदि 16 साल के कम उम्र के बच्चों पर एकाउंट खोलने/रखने में रोक लगाने में विफल रहते हैं तो उनपर पांच करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगेगा।

सीनेट में यह विधेयक 19 के मुकाबले 37 मतों से पारित हुआ। प्रतिनिधि सभा पहले ही 13 के मुकाबले 103 मतों से इसे मंजूर कर चुकी है।

वैसे प्रतिनिधि सभा को सीनेट में विपक्ष द्वारा लाये गये संशोधनों पर मुहर लगाना बाकी है। लेकिन वह भी महज एक औपचारिकता है क्योंकि सरकार पहले ही इस बात पर राजी हो चुकी है कि उन्हें पारित कर दिया जायेगा।

अब सोशल मीडिया मंचों के पास इस बात के लिए एकसाल का वक्त है कि वे इस पाबंदी को कैसे लागू करते हैं।

एपी राजकुमार रंजन

रंजन