पाकिस्तान के रावलपिंडी में इमरान खान की पार्टी के विरोध प्रदर्शन से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान के रावलपिंडी में इमरान खान की पार्टी के विरोध प्रदर्शन से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 04:56 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 28 सितंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के “शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन” से पहले शनिवार को सैन्य शहर रावलपिंडी में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं।

पीटीआई के संस्थापक खान ने शहर के ऐतिहासिक लियाकत बाग पार्क में जलसा (रैली) आयोजित करने के अपने पूर्व निर्णय को पलटते हुए शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार इस स्थल पर रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं देगी और इसके बजाय शहर से दूर सभा के लिए स्थान उपलब्ध कराएगी।

प्रांतीय सरकार ने विरोध प्रदर्शन से पहले सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया और शहर की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कें बंद कर दीं।

पीटीआई पंजाब के कार्यवाहक अध्यक्ष हम्माद अजहर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पार्टी अपराह्न एक “विशाल लेकिन शांतिपूर्ण राजनीतिक सार्वजनिक सभा” आयोजित करेगी। उन्होंने पीटीआई समर्थकों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया, क्योंकि पिछले सप्ताह लाहौर में पार्टी की पिछली सभा को पुलिस ने अनुमति प्राप्त समय से अधिक समय तक चलने के कारण जबरन खाली करा दिया था।

पंजाब प्रांतीय सरकार ने पारंपरिक औपनिवेशिक शैली में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रावलपिंडी प्रशासनिक प्रभाग के चार जिलों में सभी सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया।

रावलपिंडी, झेलम, चकवाल और अटक जिलों के उपायुक्तों ने पंजाब गृह विभाग से शहर में सभी प्रकार की सभाओं पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया, जिसके बाद रावलपिंडी क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता, 1898 की धारा 144 लागू कर दी गई।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन