इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन के दौरान ‘कारतूसों’ के बिना तैनात थे सुरक्षाकर्मी : पाक सरकार

इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन के दौरान ‘कारतूसों’ के बिना तैनात थे सुरक्षाकर्मी : पाक सरकार

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 12:08 AM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 12:08 AM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, एक दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा हत्याओं के आरोपों को रविवार को खारिज कर दिया।

मंत्रालय ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को ‘‘बिना कारतूस’’ तैनात किया गया था।

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 24 नवंबर को इस्लामाबाद में सत्ता के केंद्र डी-चौक पर धरना देने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। पार्टी ने दावा किया कि मंगलवार रात सुरक्षा बलों द्वारा कथित गोलीबारी के कारण उसके कई समर्थक मारे गए।

गृहमंत्री ने विरोध प्रदर्शन के संबंध में एक विस्तृत बयान जारी किया, जिसमें पीटीआई द्वारा अपने कार्यकर्ताओं की हत्याओं के दावे को खारिज किया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘पुलिस और रेंजर्स वाली एलईए (कानून प्रवर्तन एजेंसियां) को इस हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बिना कारतूसों के तैनात किया गया, जबकि सेना न तो इन उपद्रवियों के साथ सीधे टकराव में आई और न ही दंगा नियंत्रण के लिए उसकी सेवा ली गई।’’

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत