सर्बिया में इजराइल दूतावास के बाहर तैनात सुरक्षा अधिकारी को हमलावर ने घायल किया

सर्बिया में इजराइल दूतावास के बाहर तैनात सुरक्षा अधिकारी को हमलावर ने घायल किया

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 08:31 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 08:31 PM IST

बेलग्राद (सर्बिया), 29 जून (एपी) सर्बिया के बेलग्राद में स्थित इजराइल के दूतावास की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को शनिवार को यहां एक हमलावर ने तीर मार कर घायल कर दिया। गृह मंत्री ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया।

गृह मंत्री इविका डेसिक ने एक बयान में कहा कि हमलावर ने अधिकारी पर तीर से हमला किया, जो उनकी गर्दन में लगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस अधिकारी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

एक बयान में कहा गया कि सुरक्षा अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीर निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

इजराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज बेलग्राद में इजराइली दूतावास के आसपास के क्षेत्र में आतंकवादी हमले का प्रयास किया गया।’’

प्रवक्ता ने कहा कि दूतावास बंद है और दूतावास का कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

एपी शफीक रंजन

रंजन