भारत के पड़ोसी देश में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, कोविड-19 के प्रकोप की दूसरी लहर में संक्रमण का खतरा अधिक :अध्ययन

भारत के पड़ोसी देश में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, कोविड-19 के प्रकोप की दूसरी लहर में संक्रमण का खतरा अधिक :अध्ययन

भारत के पड़ोसी देश में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, कोविड-19 के प्रकोप की दूसरी लहर में संक्रमण का खतरा अधिक :अध्ययन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 31, 2020 3:36 pm IST

कोलंबो, 31 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंका में इस महीने शुरू हुई कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण उच्च स्तर पर फैलने की आशंका है और यह प्रसार संक्रमण के उत्परिवर्तन से जुड़ा माना जा रहा है।

श्री जयवर्दनेपुरा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने वायरस की जीनोम श्रृंखला बनाकर यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या मौजूदा प्रकोप वायरस के विभिन्न प्रकारों के फैलने की वजह से है। दल में शामिल डॉ चंदिमा जीवधारा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- विवादित टिप्पणी को लेकर बौखलाए भाजपा नेता, कहा- सत्ता में आते ही का…

 ⁠

श्रीलंका में शनिवार को कोविड-19 के मामले 10,000 को पार कर गए और अब तक 20 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी।

चार अक्टूबर को इस देश में वायरस संक्रमण के प्रकोप का दूसरा दौर शुरू हुआ था। तब केवल 3,396 मामले सामने आए थे और 13 लोगों की मौत हो गयी थी।

अध्ययन से खुलासा हुआ कि वायरस के मौजूदा प्रकार पहले फैले वायरस के स्वरूपों से अलग हैं।

ये भी पढ़ें- संविधान को चुनौती देने वालों को 10 साल के लिए भेज दो अंडमान, फारूक …

जीवधारा ने कहा कि हमें वायरस के अनेक उत्परिवर्तित प्रकारों का पता चला और हमने यह भी पाया कि देश में विभिन्न स्थानों पर फैले वायरस के प्रकार एक ही स्रोत से उपजे हैं।’’

 


लेखक के बारे में