दूसरी भारत-सिंगापुर मंत्री स्तरीय गोलमेज वार्ता सोमवार को

दूसरी भारत-सिंगापुर मंत्री स्तरीय गोलमेज वार्ता सोमवार को

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 08:23 AM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 08:23 AM IST

सिंगापुर, 26 अगस्त (भाषा) भारत-सिंगापुर के बीच दूसरी मंत्री स्तरीय गोलमेज वार्ता सोमवार को यहां आयोजित की जाएगी जिसमें द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा होगी और आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

पहली गोलमेज वार्ता अक्टूबर 2022 में दिल्ली में हुई थी।

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और व्यापार तथा उद्योग मंत्री जी किम योंग इस वार्ता में अपने देश के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। योंग के अलावा प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालकृष्णन, गृह और कानून मंत्री के. षणमुघम तथा डिजिटल विकास और सूचना मंत्री जोसेफिन टियो आदि भी भाग लेंगे।

एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, रेल तथा सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल होंगे।

भाषा वैभव

वैभव