निर्वाचन आयोग के पुनर्गठन के लिए जल्द ही खोज समिति गठित की जाएगी: यूनुस

निर्वाचन आयोग के पुनर्गठन के लिए जल्द ही खोज समिति गठित की जाएगी: यूनुस

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 10:38 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 10:38 PM IST

ढाका, 19 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग के पुनर्गठन के लिए जल्द ही एक खोज समिति का गठन किया जाएगा।

सरकार संचालित समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगठन (बीएसएस) ने कहा कि यूनुस ने यहां राजकीय अतिथि गृह ‘यमुना’ में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आयोजित संवाद के दौरान यह घोषणा की।

यूनुस प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद आठ अगस्त को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार बने थे।

इस बीच, बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने शनिवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर हाल ही में हुए छात्र आंदोलन के दौरान कथित ‘नरसंहार’ के बारे में जानकारी मांगी।

यह सार्वजनिक नोटिस न्यायाधिकरण द्वारा बृहस्पतिवार को 77 वर्षीय हसीना और 45 अन्य के खिलाफ मानवता के विरुद्ध कथित अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के दो दिन बाद आया है।

भाषा

नेत्रपाल रंजन

रंजन