काठमांडू : Schools will remain closed in the entire city नेपाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले आने के बाद सरकार ने राजधानी काठमांडू में स्कूल बंद कर दिए हैं, लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र हमेशा साथ रखने को कहा गया है, धार्मिक उत्सवों पर पाबंदी लगा दी गई है और होटलों में रूकने वाले अतिथियों की हर तीसरे दिन जांच कराने को कहा गया है।
Schools will remain closed in the entire city काठमांडू के मुख्य सरकारी प्रशासक ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी करके कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने या बाजार में खरीददारी करने जाने वाले लोग अनिवार्य रूप से अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ रखें। नेपाल में हालांकि, अभी तक महज 41 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है। नोटिस में यह नहीं कहा गया है कि टीका नहीं लगवाने वाले लोग अपना दैनिक कामकाज कैसे करेंगे।
सरकार का कहना है कि उसके पास टीके का पर्याप्त भंडार है, लेकिन ओमीक्रोन के कारण संक्रमितों की संख्या में तेज वृद्धि के कारण टीकाकरण केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं और लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। नोटिस के अनुसार, सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सिनेमाघर तथा रंगमंच आदि बंद रहेंगे। जिम, स्वीमिंग पूल और अन्य खेल के मैदान आदि भी बंद रहेंगे। उसमें कहा गया है कि सार्वजनिक उत्सवों और कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। उसमें यह नहीं बताया गया है कि पाबंदियां कब तक लागू रहेंगी।