12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जाएगी.. यहां तैयारी पूरी

ब्रिटेन में 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जाएगी School children of 12 to 15 years will be given the first dose of corona .. here the preparation is complete

  •  
  • Publish Date - September 14, 2021 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

लंदन, 14 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की है कि 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को अगले सप्ताह से फाइजर/बायोएनटेक के कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जाएगी। देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने बच्चों के लिए टीके को मंजूरी दे दी है।

पढ़ें- रायपुर में विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ, अच्छी खेल सुविधाओं, कोच और प्रशिक्षण से तैयार होंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी 

स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने सोमवार शाम को कहा कि मंत्रियों ने ब्रिटेन के चार मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के परामर्श को स्वीकार कर लिया है और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) अब स्कूलों के आधार पर टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी कर रही है।

पढ़ें- सेक्सिस्ट’ कहने पर बहन ने करण जौहर को लताड़ा, कहा ‘मैं अपने..

एनएचएस ने कहा कि यह टीकाकरण भी एचपीवी और डिप्थीरिया, टिटनेस तथा पोलियो समेत अन्य टीकों के सफल मॉडल को अपना कर किया जाएगा जिसमें डॉक्टर और फार्मेसी सहभागिता करेंगी।

पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने 11 राज्यों को 15,721 करोड़ रु का अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दी

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘‘मैंने 12 से 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाने की मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की सिफारिश को मान लिया है। यह बच्चों को स्कूलों में कोविड-19 से बचाने और कक्षाएं बहाल करने की दिशा में किया जा रहा है।’’