School Closed Government Order due to air pollution: लाहौर। भारत इन दिनों प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। बात वायु प्रदूषण की करें तो देश की राजधानी में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है। हालाँकि सरकार इस समस्या से निबटने हर सम्भव कदम भी उठा रही है। लेकिन आज हम बात दिल्ली की नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और यहाँ के सबसे बड़े शहरों में शुमार लाहौर की कर रहे है।
School Closed Government Order due to air pollution: दरअसल पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर अत्यधिक प्रदूषण और शहर का सामना कर रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले सप्ताह 1,900 से अधिक पर पहुंच गया। स्विट्जरलैंड स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था IQAir ने वायु गुणवत्ता को खतरनाक श्रेणी में रखा है। प्रांतीय मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अमृतसर और चंडीगढ़ से आने वाली पूर्वी हवाएं पिछले दो दिनों से लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक को 1,000 से अधिक तक पहुंचा रही हैं। डॉन ने प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री के हवाले से कहा कि भारत से लाहौर की ओर हवा, धुंध को खतरनाक स्तर तक ले जा रही है और हवा कम से कम अगले सप्ताह तक अपनी दिशा बनाए रखने की संभावना है। लोगों को अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर निकलने से बचकर अपना ख्याल रखना चाहिए। बुजुर्गों और बच्चों को चाहिए विशेष रूप से सावधान रहें।
School Closed Government Order due to air pollution: बता दें कि इस वक़्त लाहौर के 1 करोड़ 30 लाख लोग प्रदूषण की मार झेल रहे है। प्रदूषण से बचाव के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 17 नवंबर तक स्कूल, पार्क, म्यूजियम और अन्य सार्वजनिक स्थलों को बंद करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक लाहौर में मिनी लॉकडाउन के हालत है।
Schools suspended classes in Lahore, Pakistan, after record levels of pollution were reported in the area over the weekend. The city reached an Air Quality Index of over 1,000 on Sunday morning. Anything above 301 is considered hazardous. https://t.co/3NJG2zdumO pic.twitter.com/DP3yiGgu6A
— The New York Times (@nytimes) November 4, 2024
Lahore becomes the world’s most polluted city with an alarming 900 AQI. The city is shrouded in smog, with visibility dropping and air becoming nearly unbreathable. Conditions are worsening daily. May Allah have mercy!
#LahoreSmog pic.twitter.com/bzeVPfu2Pi
— Mona Farooq Ahmad (@MonaChaudhryy) November 10, 2024
बांग्लादेश के 50 न्यायाधीश भारत में प्रशिक्षण लेंगे
10 hours ago