सऊदी विमान के लैंडिंग गियर में पेशावर हवाई अड्डे पर उतरते समय लगी आग

सऊदी विमान के लैंडिंग गियर में पेशावर हवाई अड्डे पर उतरते समय लगी आग

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 05:29 PM IST

इस्लामाबाद, 11 जुलाई (भाषा) रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई, जिसके बाद विमान में सवार सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया।

‘ डॉन’ अखबार ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के हवाले से बताया कि पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान में आग लग गई।

सीएए के प्रवक्ता सैफुल्लाह के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रकों ने विमान के उतरते समय उसके बायीं ओर के लैंडिंग गियर से धुआं और चिंगारी निकलते हुए देखा और ‘पायलट’ को सचेत किया।

साथ ही उन्होंने हवाई अड्डे की अग्निशमन और बचाव सेवाओं को भी सूचित किया।

बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर सीएए के अग्निशमन वाहन ‘लैंडिंग गियर’ में लगी आग को बुझाने में सफल रहे।

सैफुल्लाह ने कहा, ‘दमकल कर्मियों ने समय रहते कार्रवाई की और लैंडिंग गियर में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया जिससे विमान एक बड़ी दुर्घटना से बच गया।’

उन्होंने बताया ‘सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को एक विशेष फिसल पट्टी (इन्फ्लेटेबल स्लाइड) की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।’

पेशावर हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार हवाई अड्डा चालू है और सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी।

भाषा

योगेश माधव

माधव