सऊदी अरब ने यमन पर किया एयर स्ट्राइक, हवाई हमले में 32 लोगों की मौत

सऊदी अरब ने यमन पर किया एयर स्ट्राइक, हवाई हमले में 32 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 16, 2020 / 04:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

यमन। यमन के उत्तरी प्रांत अल-जावफ में शनिवार को सऊदी अरब की नेतृत्व वाली सेना ने एयर स्ट्राइक कर दिया।

पढ़ें- कोरोना के खौफ में किम जोंग की क्रूरता, चीन से लौटे अफसर को मारी गोली

 

हवाई हमले में 32 लोग मारे गए। स्थानीय चैनल के मुताबिक मारे गए लोग दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोर्नाडो को देखने के लिए एकत्र हुए थे।

पढ़ें- ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1, नंबर पर 2 पर पीएम मोदी, ट्वीट कर कहा- आ रहा…

इस दौरान सऊदी अरब की नेतृत्व वाली सेना हवाई हमला कर दिया। वहां मौजू सभी लोग हवाई हमले में मारे गए।

पढ़ें- कोर्ट में हाथ जोड़कर विजय माल्या ने कहा, बैंक अपने कर्ज की 100% मूल.

टोनार्डो सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान था, जिसे हौती विद्रोहियों ने मिसाइल से शुक्रवार को मार गिराया था।