ब्रिटेन : सलमान रुश्दी का चाकू से हुए हमले पर लिखा गया संस्मरण पुरस्कार की दौड़ में

ब्रिटेन : सलमान रुश्दी का चाकू से हुए हमले पर लिखा गया संस्मरण पुरस्कार की दौड़ में

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 09:21 PM IST

लंदन, पांच सितंबर (भाषा) बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी इस पुरस्कार को कथा एवं गैर कथा वर्ग का पुरस्कार पाने वाले पहले लेखक बन सकते हैं क्योंकि उन पर चाकू से हुए हमले के बारे में लिखी गयी उनकी गैर कथा रचना को 50,000 पौंड के बैली गिफॉर्ड पुरस्कार की लंबी सूची में शामिल किया गया है।

प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी-ब्रिटिश लेखक रुश्दी की पुस्तक ‘नाइफ : मेडिटेशंस आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर’ उन 12 पुस्तकों में शामिल है, जो विश्व के अग्रणी पुरस्कारों में से एक के लिए चुनी गई हैं। पुरस्कार की दौड़ में किसी भी राष्ट्रीयता के लेखक की रचना को शामिल किया जा सकता है।

इस वर्ष के पुरस्कार के लिए तय निर्णायक मंडल ने कहा कि रुश्दी का संस्मरण एक ‘‘विश्व-ऐतिहासिक घटना का सुपरिचित और व्यक्तिगत विवरण’’ प्रस्तुत करता है, जिसमें लेखक चाकू से किए गए घातक हमले से उबरते हैं।

भाषा शफीक माधव

माधव