रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार और भारतीय राजदूत ने वैश्विक मंच पर गहन सहयोग की संभावना तलाशी

रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार और भारतीय राजदूत ने वैश्विक मंच पर गहन सहयोग की संभावना तलाशी

  •  
  • Publish Date - August 17, 2024 / 12:44 AM IST,
    Updated On - August 17, 2024 / 12:44 AM IST

मॉस्को, 16 अगस्त (भाषा) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार एंटोन कोब्याकोव ने रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार से मुलाकात की तथा इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।

एक टेलीविजन चैनल ने बृहस्पतिवार को कोब्याकोव को यह कहते हुए उद्धृत किया, ‘‘भारत और रूस व्यापार, ऊर्जा, विज्ञान, निवेश, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण में समान स्तर पर सहयोग करते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि समेकन संधि के ढांचे के भीतर परस्पर सहयोग को भी मजबूत किया जा रहा है। इसका संप्रभु बहुध्रुवीय विश्व के गठन के लिए खास महत्व है।’’

चैनल के अनुसार, कोब्याकोव और कुमार के बीच वार्ता का विषय ‘‘द्विपक्षीय संबंधों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाना’’ था।

दोनों नेताओं ने कज़ान में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और मॉस्को में ब्रिक्स व्यापार मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी पर भी चर्चा की। ये कार्यक्रम अक्टूबर 2024 के लिए निर्धारित हैं।

भाषा सुरेश राजकुमार

राजकुमार