Fire in Aircraft Engine: लैंडिंग करते ही आग का गोला बना विमान, एयरपोर्ट पर धूं-धूंकर धधका जहाज, यात्रियों और चालक दल को ऐसे निकाला गया बाहर

लैंडिंग करते ही आग का गोला बना विमान, एयरपोर्ट पर धूं-धूंकर धधका जहाज, Russian plane catches fire after landing in Tyrkiye, passengers and crew evacuated safely

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 08:30 AM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 01:07 PM IST
Fire in Aircraft Engine

Fire in Aircraft Engine

अंकाराः Fire in Aircraft Engine दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। विमान में 95 लोग सवार थे। तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Read More : Road Accident: बोलेरो और बस की जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Fire in Aircraft Engine मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी विमानन कंपनी ‘अजीमुथ एयरलाइंस’ द्वारा संचालित ‘सुखोई सुपरजेट 100’ श्रेणी के विमान ने रविवार को रूस के सोची से उड़ान भरी थी और विमान में 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। बयान के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 34 मिनट पर विमान के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पायलट ने इंजन में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद हवाई अड्डे के बचाव एवं अग्निशमन दल ने तुरंत आग को बुझाने का काम किया। बयान में कहा गया कि घटना में किसी को हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है।

Read More : Maharashtra New CM Name: एकनाथ शिंदे चुने गए विधायक दल के नेता! RSS चाहता है देवेंद्र फडणवीस बने सीएम

विमानन समाचार वेबसाइट ‘एयरपोर्ट हैबर’ द्वारा पोस्ट किए गए इस घटना के वीडियो में विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं, जबकि आपातकालीन दल के कर्मचारी आग को बुझा रहे हैं। वीडियों में यात्रियों को आपातकालीन द्वार से विमान से बाहर निकलते देखा जा सकता है जिनमें से कुछ अपने सामान के साथ विमान से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान को रनवे से हटाने के प्रयास जारी हैं। हवाई अड्डे पर विमानों के आगमन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रस्थान सैना द्वारा संचालित रनवे से हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp