Russia-Ukraine War Latest News : यूक्रेन पर रूसी मिसाइलों का कहर.. 13 लोगों की मौत और कई घायल, सड़क पर पड़े शव

Russia-Ukraine War Latest News : दक्षिणी यूक्रेन के शहर जापोरिज्जिया पर बुधवार को रूस के मिसाइल हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 08:24 AM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 08:24 AM IST

कीव। Russia-Ukraine War Latest News : दक्षिणी यूक्रेन के शहर जापोरिज्जिया पर बुधवार को रूस के मिसाइल हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट की गई फुटेज में मलबे के ढेर के बीच नागरिकों के शव सड़क पर पड़े नजर आए। आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा था।

read more : Same-Sex Marriage : आज सुप्रीम कोर्ट मे होगा समलैंगिक विवाह पर फैसला, अक्टूबर 2023 को कानूनी मान्यता देने से किया था इनकार 

जेलेंस्की और क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए हैं। हमले से कुछ मिनट पहले, फेडोरोव ने ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र में तेज गति वाली मिसाइलों और ग्लाइड बमों के दागे जाने के खतरे की चेतावनी दी थी। हमले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गवर्नर फेडोरोव ने कहा कि रूसी सैनिकों ने दोपहर में ज़ापोरिज्जिया में ग्लाइड बम गिराना शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा कि शहर में कम से कम दो बम आवासीय इमारतों पर गिरे। उन्होंने गुरुवार को क्षेत्र में शोक दिवस मनाने का भी ऐलान किया है।

ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, “एक शहर पर हवाई बमबारी से ज़्यादा क्रूर कुछ नहीं है, यह जानते हुए कि आम नागरिक इसमें निशाना बनेंगे। इससे पहले बुधवार को उन्होंने कहा था कि जो देश युद्ध का अंत चाहते हैं, उन्हें यूक्रेन को उसके भविष्य की सुरक्षा के बारे में आश्वासन देना चाहिए। यूक्रेनी के अधिकारियों को डर है कि कोई भी युद्ध विराम या शांति समझौता रूस को फिर से हथियारबंद होने और आक्रमण करने का समय देगा, जब तक कि उसे सैन्य बल से रोका न जाए।

कई बड़े देशों ने लगभग 3 साल से चली आ रही इस जंग को कूटनीतिक तौर पर खत्म करने की बात कही है। शांति वार्ता के पर एक प्रेस कान्फ्रेंस में बोलते हुए जेलेंस्की ने कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो, मेरा मानना है कि हमें उन देशों से गंभीर सुरक्षा गारंटी की मांग करने का अधिकार है, जो विश्व में शांति चाहते हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp