रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत

रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 12:55 AM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 12:55 AM IST

कीव, 24 दिसंबर (एपी) यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में मंगलवार को एक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गवर्नर सेरही लिसाक ने कहा कि हमले में कम से कम 11 अन्य लोग घायल हो गए और चार मंजिला इमारत के मलबे के नीचे और भी लोग फंसे हो सकते हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो से पता चला कि इमारत का एक तरफ का हिस्सा लगभग पूरी तरह से ढह गया है। यह हमला तब हुआ जब यूक्रेन 25 दिसंबर को दूसरी बार आधिकारिक तौर पर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहा है।

एपी संतोष नोमान

नोमान