मॉस्को, 17 दिसंबर (एपी) रूस की संसद के निचले सदन ने मंगलवार को एक विधेयक को मंजूरी दे दी, जो मॉस्को के लिए अफगानिस्तान में तालिबान को आतंकवादी समूह की सूची से हटाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा द्वारा पारित विधेयक के तहत किसी संगठन का आतंकवादी समूह का आधिकारिक दर्जा न्यायालय द्वारा निलंबित किया जा सकता है।
इस विधेयक को कानून बनने के लिए अभी ऊपरी सदन से मंजूरी मिलना तथा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हस्ताक्षर होना बाकी है।
तालिबान को 2003 में रूस की आतंकवादी संगठनों की सूची में डाल दिया गया था, तथा ऐसे समूहों के साथ कोई भी संपर्क रूसी कानून के तहत दंडनीय है। हालांकि, तालिबान के प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को द्वारा आयोजित विभिन्न मंचों पर भाग लिया।
रूसी अधिकारियों ने अफगानिस्तान में स्थिरता लाने के लिए तालिबान के साथ बातचीत की आवश्यकता पर बल देते हुए इस विरोधाभास से जुड़े सवालों को नजरअंदाज कर दिया है।
सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में 10 साल तक युद्ध लड़ा जो 1989 में मास्को द्वारा अपने सैनिकों को वापस बुला लेने के साथ समाप्त हुआ।
एपी रवि कांत सुरेश
सुरेश