रूस ने हमले में 100 से अधिक मिसाइल और करीब 100 ड्रोन का इस्तेमाल किया : जेलेंस्की

रूस ने हमले में 100 से अधिक मिसाइल और करीब 100 ड्रोन का इस्तेमाल किया : जेलेंस्की

रूस ने हमले में 100 से अधिक मिसाइल और करीब 100 ड्रोन का इस्तेमाल किया : जेलेंस्की
Modified Date: August 26, 2024 / 05:22 pm IST
Published Date: August 26, 2024 5:22 pm IST

कीव, 26 अगस्त (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस की ओर से रातभर और सुबह की गयी बमबारी की सोमवार को निंदा करते हुए उसे ‘‘घिनौना’’ बताया और कहा कि इसमें विभिन्न प्रकार की 100 से अधिक मिसाइलों तथा करीब 100 ‘‘शाहिद’’ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

यूक्रेन के नेता ने कहा कि ‘‘कुछ लोगों की मौत हुई है’’ तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि रूस के हमले से यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को ‘‘काफी नुकसान’’ पहुंचा है।

 ⁠

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस के पिछले हमलों की तरह यह भी घिनौना था जिसमें महत्वपूर्ण असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। खारकीव और कीव से लेकर ओडेसा तक तथा हमारे पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।’’

एपी गोला रंजन

रंजन


लेखक के बारे में