कीव, 30 सितंबर (एपी) रूस ने रविवार रात को भी हवाई हमले जारी रखते हुए यूक्रेन के 11 इलाकों पर मिसाइलें दागीं और ड्रोन से हमले किए। यूक्रेन की वायु सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यूक्रेन की राजधानी में रविवार रात भर विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं क्योंकि कीव की वायु रक्षा प्रणाली ने पांच घंटे तक ड्रोन हमले का मुकाबला किया।
माइकोलेव प्रांत के गवर्नर विटाली किम ने कहा कि इन हमलों में कीव या अन्य किसी स्थान पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमले के चलते माइकोलेव प्रांत की एक इमारत में आग लग गई।
रूस ने महंगी मिसाइलों के बजाय किफायती ड्रोन के जरिये यूक्रेन के शहरों पर हवाई हमले तेज किए हैं।
मॉस्को ने केवल सितंबर के दौरान ही 1300 से अधिक ड्रोन हमले किए हैं।
एपी शफीक धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फ्रांस की अदालत ने 2020 में शिक्षक का सिर कलम…
4 hours ago