रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन से किया घातक हमला

रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन से किया घातक हमला

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 01:15 PM IST

कीव, 18 नवंबर (एपी) रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों में नौ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यूक्रेन के गृह मंत्री इगोर क्लिमेंको ने बताया कि रूस की सीमा से 40 किलोमीटर दूर सुमी में मारे गए आठ लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इमारत में से 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

क्लिमेंको ने कहा, ‘‘रूस द्वारा नष्ट किया गया हर जीवन हमारे लिए एक बड़ी त्रासदी के समान है।’’

रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर ऐेसे समय में यह ड्रोन और मिसाइल हमला किया है जब इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि रूस सर्दियों से पहले यूक्रेन की बिजली उत्पादन क्षमता को नष्ट कर सकता है।

एक अमेरिकी अधिकारी और मामले से परिचित तीन लोगों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस के आंतरिक क्षेत्रों में हमला करने के लिए लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का इस्तेमाल करने की रविवार को अनुमति दी।

बाइडन ने अमेरिका द्वारा दी गईं लंबी दूरी की क्षमता वाली इन मिसाइलों का उपयोग करने की यूक्रेन को पहली बार अनुमति दी है।

इन हथियारों का इस्तेमाल कुर्स्क क्षेत्र में रूस की सहायता के लिए हजारों सैनिक भेजने के उत्तर कोरिया के निर्णय के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। यूक्रेन ने गर्मियों के दौरान रूस के कुर्स्क क्षेत्र में सैन्य घुसपैठ की थी।

अमेरिका के इस फैसले पर प्रतक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रात में जारी किए वीडियो में कहा, ‘‘आज मीडिया में इस बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है कि हमें संबंधित कार्रवाइयों के लिए अनुमति मिल गई है। लेकिन हमले शब्दों से नहीं किए जाते। ऐसी बातें घोषित नहीं की जातीं। मिसाइलें खुद ही सब कुछ बोल देंगी।’’

इसी बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने रविवार को कहा कि उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की कोई योजना नहीं है और उन्होंने इस सप्ताह जी-20 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन को समर्थन देने का वादा किया है।

ब्राजील में बैठक के लिए जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए स्टार्मर ने कहा कि वह पुतिन से बात नहीं करेंगे।

स्टार्मर ने कहा कि अब सहयोगियों को यूक्रेन को यथासंभव लंबे समय तक समर्थन देने के लिए अपनी ताकत दोगुनी करनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन पूरे हो गए हैं।’’

स्टार्मर ने कहा, ‘‘रूसी आक्रमण के 1,000 दिन हो रहे हैं। इन 1000 दिन में यूक्रेन के कई लोगों ने बलिदान दिया है। हाल में हमने उत्तर कोरिया के सैनिकों को रूस के साथ काम करते हुए देखा है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।’’

एपी प्रीति मनीषा वैभव

वैभव