Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग 100 दिन हो गया है। इतने दिनों बाद भी जंग की आग शांत नहीं हुई। बल्कि दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ अभी भी मरने मारने की बात कर रहा है। इस बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेनियाई नागरिकों को घर से जबरदस्ती उठा ले गया। इनमें करीब 2 लाख मासूम बच्चे भी शामिल है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: TikTok यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही भारत में होगी ऐप की वापसी
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने जो अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। कहा कि “इस आपराधिक नीति का उद्देश्य केवल लोगों को चुराना नहीं है, बल्कि निर्वासित लोगों के दिलो-दिमाग से यूक्रेन को मिटा देना और लौटने में असमर्थ बनाना है। ”
यह भी पढ़ें: और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, हाल ही में केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
Russia Ukraine Conflict: ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन जिम्मेदार लोगों को दंडित करेगा लेकिन पहले यह रूस को युद्ध के मैदान में दिखाएगा कि यूक्रेन पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती है, कि हमारे लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और हमारे बच्चे कब्जाधारियों की संपत्ति नहीं बनेंगे।
यह भी पढ़ें: इस राज्य में आज शुरू होगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं, कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
Russia Ukraine Conflict: वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध में अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं, 446 घायल हुए हैं और 139 लापता हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है क्योंकि उनकी सरकार के पास रूसी सैनिकों (Russian Troops) के कब्जे वाले क्षेत्रों की स्थिति की पूरी तस्वीर नहीं है। जेलेंस्की 11 बच्चों का जिक्र किया, उन्हें उनके पहले नाम से पुकारा और उनकी मौत के बारे में जानकारी दी।