‘रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिक कर्मचारियों को निकालना शुरू किया’

'रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिक कर्मचारियों को निकालना शुरू किया'

‘रूस ने यूक्रेन से अपने राजनयिक कर्मचारियों को निकालना शुरू किया’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: February 23, 2022 7:18 pm IST

कीव, 23 फरवरी (एपी) रूस की सरकार संचालित समाचार एजेंसी तास ने बुधवार को कहा कि मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपने सभी राजनयिक प्रतिष्ठानों से कर्मियों को निकालना शुरू कर दिया है।

मॉस्को का कीव में दूतावास है और खार्किव, ओडेसा तथा ल्वीव में वाणिज्य दूतावास हैं।

तास की खबर में कहा गया है कि कीव में दूतावास ने पुष्टि की है कि निकासी शुरू हो गई है।

 ⁠

वहीं, कीव में एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटो पत्रकार ने देखा कि अब कीव में दूतावास भवन में झंडा नहीं लहरा रहा।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में