रूस ने ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से कीव पर हमले किए : यूक्रेनी वायु सेना

रूस ने ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से कीव पर हमले किए : यूक्रेनी वायु सेना

रूस ने ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से कीव पर हमले किए : यूक्रेनी वायु सेना
Modified Date: September 2, 2024 / 09:25 am IST
Published Date: September 2, 2024 9:25 am IST

कीव, दो सितंबर (एपी) यूक्रेन की वायु सेना ने सोमवार सुबह बताया कि रूस ने कीव और संभवत: अन्य शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से कई हमले किए हैं।

सोमवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कई विस्फोटों से दहल उठी, जिससे निवासियों को बम रोधी आश्रयों में शरण लेनी पड़ी।

कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि कीव के होलोसिव्स्की और सोलोमिंस्की जिले में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि शेवशेनकिव्स्की जिले में मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है।

 ⁠

हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्री यरमाक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हर चीज का जवाब मिलेगा। दुश्मन को इसका एहसास होगा।’’

वायु सेना के अनुसार, रूस ने कीव को निशाना बनाकर कई क्रूज मिसाइल के साथ बैलिस्टिक मिसाइल दागीं और कुछ ड्रोन हमले भी किए।

एपी सुरभि पारुल

पारुल


लेखक के बारे में