कीव, पांच मार्च (एपी) रूसी सेना शनिवार से यूक्रेन के दो क्षेत्रों में संघर्ष-विराम पर सहमत हो गई है, ताकि वहां फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके। रूस की सरकारी न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी।
पढ़ें- 25 साल के क्रिकेटर की डेढ़ घंटे में 40 बार थमी सांसें.. मौत के मुंह से जान खींच लाए डॉक्टर
आरआईए नोवोत्सी और तास न्यूज एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से बताया कि मॉस्को यूक्रेनी बलों के साथ कुछ निकासी मार्गों पर संघर्ष-विराम के लिए सहमत हो गया है।
ताकि नागरिकों को दक्षिण-पूर्व में रणनीतिक लिहाज से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल और पूर्वी शहर वोल्नोवाखा से सुरक्षित निकालने में मदद मिल सके।
पढ़ें- देश में कोरोना के 5,921 नए केस.. 289 की गई जान.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 63,878 हुई
हालांकि, यूक्रेनी सेना की तरफ से अभी संघर्ष-विराम की कोई पुष्टि नहीं की गई है और फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि निकासी मार्ग कब तक खुले रहेंगे।
पढ़ें- जंगल में लगी आग से 90 मकान नष्ट, 6 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया