लंदन, 22 जनवरी (एपी) रूपर्ट मर्डोक के ब्रिटिश टैबलॉयड ने प्रिंस हैरी की निजता के उल्लंघन से जुड़े मुकदमे में उनसे माफी मांग ली है। हैरी के वकील डेविड शेरबोर्न ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शेरबोर्न ने अदालत में एक बयान में कहा कि मर्डोक के मलिकाना हक वाले समाचार समूह ‘न्यूज ग्रुप’ ने हैरी से अप्रत्याशित रूप से माफी मांग ली है और वह अपने ब्रिटिश टैबलॉयड ‘द सन’ और अब बंद हो चुके ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के खिलाफ दायर निजता के उल्लंघन से जुड़े मुकदमे के निपटारे के लिए उन्हें बड़ी राशि का भुगतान करेगा।
शेरबोर्न ने लंदन उच्च न्यायालय में एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया है कि ‘न्यूज ग्रुप’ ने वर्षों की अवैध ताक-झांक के लिए “ड्यूक ऑफ ससेक्स हैरी से पूर्ण और स्पष्ट माफी” की पेशकश की है।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब प्रिंस हैरी की निजता के उल्लंघन के आरोप में ‘द सन’ और अब बंद हो चुके ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के प्रकाशकों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू होने वाली थी।
ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के छोटे बेटे हैरी उन 1,300 से अधिक दावेदारों में शामिल हैं, जिन्होंने ‘न्यूज ग्रुप’ के ब्रिटिश टैबलॉयड के खिलाफ उनके फोन हैक करने और गैरकानूनी तरीके से उनके निजी जीवन में ताक-झांक करने के आरोप में दायर मुकदमों का निपटारा कर दिया है।
एपी पारुल वैभव
वैभव