पौलेंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल ने मीडिया पर नया कर लगाने का विरोध किया

पौलेंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल ने मीडिया पर नया कर लगाने का विरोध किया

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

वारसा, 13 फरवरी (एपी) पौलेंड के सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी गठबंधन के एक घटक दल ने कहा है कि वह मीडिया पर विज्ञापन कर लगाए जाने का समर्थन नहीं करेगा।

एग्रीमेंट पार्टी ने एक बयान में कहा, ”हमारा मानना है कि इससे (कर) पौलेड के कारोबारों, मीडिया और लोगों को पर कई प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे। लिहाजा पार्टी को कानून को इसके मौजूदा स्वरूप में समर्थन देने की कोई संभावना नजर नहीं आती।’’

एग्रीमेंट पार्टी द्वारा शुक्रवार शाम इस संबंध में घोषणा किये जाने के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए इस प्रस्तावित कानून को संसद में पारित कराने में जरूरी वोट जुटाना मुश्किल हो सकता है। कानून के आलोचकों का कहना है कि इससे पौलेंड में प्रेस की स्वतंत्रता और गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

एपी जोहेब माधव

माधव