रोशन सेठी की ‘ए नाइस इंडियन बॉय’ लंदन फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित

रोशन सेठी की ‘ए नाइस इंडियन बॉय’ लंदन फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 07:48 PM IST

(अदिति सिंह)

लंदन 13 अक्टूबर (भाषा) भारतीय मूल के डॉक्टर-फिल्म निर्माता रोशन सेठी की फिल्म का प्रदर्शन अगले हफ्ते बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव (एलएफएफ) में होगा।

इस फिल्म को कनाडा के वैंकूवर में 18 दिनों में शूट किया गया।

रोशन सेठी की ‘ए नाइस इंडियन बॉय’ नवीन गावस्कर और जय कुरुंदकर की कहानी है, जिन्हें प्रवासी भारतीय माता-पिता द्वारा गोद लिया जाता है और महाराष्ट्रीयन परिवेश में उनका लालन-पालन होता है। गावस्कर की भूमिका भारतीय अमेरिकी अभिनेता करण सोनी ने निभाई है जबकि कुरुंदकर का किरदार अमेरिकी अभिनेता जोनाथन ग्रॉफ ने निभाया है।

सेठी ने मंगलवार और बृहस्पतिवार को होने वाली एलएफएफ स्क्रीनिंग से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ मैं लंदन फिल्म महोत्सव के दर्शकों को इसे देखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

उन्होंने कहा कि कम से कम अमेरिका में विविध परिवेश के कलाकारों के साथ स्वतंत्र फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है। सेठी फिल्म निर्माता हैं, जो वर्ष के कुछ समय डॉक्टर के रूप में भी काम करते हैं।

सेठी ने कहा, “ मुझे लगता है कि हॉलीवुड अमेरिका में सबसे अधिक नस्लवादी उद्योगों में से एक है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस तरह की कहानियों को यथासंभव व्यापक रूप से देखा जाएगा।”

भाषा नोमान धीरज

धीरज