Bangladesh Violence: दंगाइयों ने हिंदू कल्चर सेंटर और जेल में बोला धावा, हिंसा के बीच जेल से भागे 20 आतंकी और सैकड़ों कैदी... | Rioters attack prison in Bangladesh

Bangladesh Violence: दंगाइयों ने हिंदू कल्चर सेंटर और जेल में बोला धावा, हिंसा के बीच जेल से भागे 20 आतंकी और सैकड़ों कैदी…

Rioters attack prison in Bangladesh: दंगाइयों ने हिंदू कल्चर सेंटर और जेल में बोला धावा, हिंसा के बीच जेल से भागे 20 आतंकी और सैकड़ों कैदी...

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2024 / 10:17 AM IST
,
Published Date: August 6, 2024 10:17 am IST

Rioters attack prison in Bangladesh: ढाका। बांग्लादेश मानो अब हुड़दंगियों के हवाले है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरह यहां का भी शासन अब सेना के हाथ चली गई। बांग्लादेश में हिंदू कल्चर सेंटर पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसके अलावा दो मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है। दंगाईयों ने शेरपुर जेल पर हमला बोला, जिसके बाद यहां से 500 कैदी भाग निकले हैं। अब तो इस पड़ोसी मुल्क में ना कोई कानून बचा है, ना कोई अदालत है और ना कोई सरकार है। राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास तक भीड़ के कब्जे में हैं, जहां हुड़दंगियों ने सोमवार को धावा बोल दिया।

Read more: Video Viral: महिला के साथ मारपीट का Video वायरल, बीच बचाव करने आए लोगों पर भी शख्स ने किया हमला… 

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लगभग पूरे मुल्क में दहशतगर्दी है। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास, गृह मंत्री का घर, कई प्रमुख नेताओं के आवास बर्बाद कर दिए हैं। जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। उपद्रवियों ने शेरपुर जिला जेल को तोड़ते हुए वहां से कैदियों को भगा दिया। चिंता की बात ये है कि इन कैदियों में कई आतंकवादी भी शामिल थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपद्रवियों ने शेरपुर जिला जेल में घुसकर 500 कैदियों को जेल से भागने का मौका दिया।

Read more: Nagarnar Steel Plant Accident: स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 4 लोग झुलसे 

Rioters attack prison in Bangladesh: कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और स्थानीय हथियारों से लैस भीड़ ने जुलूस निकाला। एक समय तो वे जिले के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित जेल में घुस गए, जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरपुर जेल में लाठी-डंडों और पत्थरों से लैस भीड़ ने घुसकर 20 आतंकवादियों समेत 500 से अधिक कैदियों को छुड़ा लिया। शेरपुर के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्ला अल खैरुन ने बताया कि हमला शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच किया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers