अमेरिकी सीनेट के चैंबर में घुसने वाले दंगाई को आठ महीने की जेल

अमेरिकी सीनेट के चैंबर में घुसने वाले दंगाई को आठ महीने की जेल

अमेरिकी सीनेट के चैंबर में घुसने वाले दंगाई को आठ महीने की जेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: July 19, 2021 7:53 pm IST

वाशिंगटन, 19 जुलाई (एपी) कैपिटल हिल हिंसा के दौरान अमेरिकी सीनेट के चैंबर में घुसने वाले फ्लोरिडा के व्यक्ति को सोमवार को आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई।

पॉल एलार्ड हॉडकिंस ने माफी मांगते हुए कहा कि वह छह जनवरी की अपनी हरकत पर शर्मिंदा है। अभियोजकों ने उसे 18 महीने की सजा देने की अपील की थी।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने कैपिटल हिल पर कथित रूप से धावा बोल दिया था। प्रदर्शनकारियों में हॉडकिंस भी शामिल था।

 ⁠

हॉडकिंस ने न्यायाधीश से कहा, ”अगर मुझे पता होता कि प्रदर्शन इस हद तक पहुंच जाएगा…तो मैं कभी इसमें शामिल नहीं होता। यह मेरा मूर्खतापूर्ण निर्णय था।”

एपी जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में