श्रीलंका की जेल में कोविड-19 संक्रमण फैलने के डर से दंगा भड़का :समिति की रिपोर्ट

श्रीलंका की जेल में कोविड-19 संक्रमण फैलने के डर से दंगा भड़का :समिति की रिपोर्ट

श्रीलंका की जेल में कोविड-19 संक्रमण फैलने के डर से दंगा भड़का :समिति की रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 12, 2020 10:53 am IST

कोलंबो, 12 दिसंबर (भाषा) पिछले महीने श्रीलंका की महारा जेल में हुए दंगे में 11 कैदियों की मौत के मामले में जांच कर रही जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैदियों ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का डर जताते हुए प्रदर्शन किया था जो दंगे में बदल गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पांच सदस्यीय जांच समिति की अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया कि 29 और 30 नवंबर को महारा जेल में दंगा कोविड-19 के मुद्दे पर जल्द समाधान की मांग करते हुए प्रदर्शन के कारण भड़का था।

इस दौरान 11 कैदियों की मौत हो गयी। सरकार ने विपक्ष और मृतकों के रिश्तेदारों के दबाव के बाद जांच समिति का गठन किया।

 ⁠

समिति ने कहा, ‘‘विरोध प्रदर्शन बाद में बड़े दंगे में बदल गया।’’

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में