ढाका, 12 अगस्त (एपी) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी अधिकारियों का इस्तीफा वैध है।
हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र नेताओं ने उन्हें इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी।
यूनुस ने रविवार रात पत्रकारों के एक समूह को बताया, ‘सभी कदम कानूनी तौर पर… उठाए गए हैं।’
पिछले कुछ दिनों में देश के प्रधान न्यायाधीश, पांच न्यायाधीशों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने इस्तीफ़ा दे दिया है। हसीना ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई थीं।
यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार की मुख्य प्राथमिकता न्यायपालिका की स्वतंत्रता को बहाल करना है।
एपी योगेश अमित
अमित