Rescue after 94 hours Turkey Earthquake: Drinking own urine to stay alive

तुर्की भूकंप: 94 घंटे तक जिन्दा रहने के लिए पीता रहा अपना ही पेशाब, मलबे से बाहर आकर सुनाई आपबीती

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2023 / 04:24 PM IST
,
Published Date: February 11, 2023 4:24 pm IST

Rescue after 94 hours: तुर्की के गजियानटेप प्रांत के सहितकामिल जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भूकंप में फंसे एक 17 साल के युवक को सुरक्षित निकालते हुए देखा गया है। जानकारी के अनुसार, युवक कई घंटों से मलबे में फंसा हुआ था और अंत में उसे जिंदा निकाला गया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, समय सीमित

Rescue after 94 hours: तुर्की के सहितकामिल जिले से सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को एक 17 साल के युवक को निकाला है जो 94 घंटे तक मलबे में दबा हुआ था। इस युवक का नाम अदनान मुहम्‍मद कोरकुत है जिसका रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अदनान एक अपार्टमेंट के मलबे में कई घंटों तक दबा हुआ था और जिंदा रहने के लिए अदनान को अपना ही पेशाब पीना पड़ा है।

यह है जया किशोरी का असली नाम, कैसी मिली इनको ‘किशोरी जी’ की उपाधि, सच जानकर हो जाएंगे हैरान

Rescue after 94 hours: युवक को राहतकर्मियों द्वारा सुरक्षित निकाले जाने पर उसने कहा है कि वे राहतकर्मियों का इंतजार कर रहा था और उसे बचाने के लिए उसने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है। आपको बता दें कि तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 24,000 के पार हो गई है।

‘शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई कियारा आडवाणी? सात फेरे लेने के दौरान पल्लू से छिपाया पेट’ क्या है राज?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers