वाशिंगटन, 17 जून (एपी) यूक्रेन में युद्ध से उपजी विश्वव्यापी चिंता के बीच नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष 20 से अधिक नाटो सदस्य देशों द्वारा पश्चिमी सैन्य गठबंधन के रक्षा व्यय लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद है।
वाशिंगटन के विल्सन सेंटर में एक वार्ता के दौरान स्टोल्टेनबर्ग द्वारा घोषित अनुमानित आंकड़ा, गठबंधन के रक्षा व्यय दिशानिर्देश को पूरा करने वाले 32 नाटो सदस्य देशों की श्रेणी में 2021 की तुलना में लगभग चार गुना वृद्धि दर्शाता है। उस वर्ष रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण आक्रमण से पहले केवल छह देश ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाए थे।
नाटो सदस्य देशों ने पिछले वर्ष अपने सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम 2 प्रतिशत रक्षा पर खर्च करने पर सहमति व्यक्त की थी।
खर्च में वृद्धि यूक्रेन में युद्ध के बारे में पश्चिमी सहयोगियों की चिंता को प्रतिबिंबित करती है।
स्टोल्टेनबर्ग सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे।
एपी
प्रशांत माधव
माधव