नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं: चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग

नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं: चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 10:22 AM IST

लीमा, 17 नवंबर (एपी) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि ‘‘वह अमेरिका के नए प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।’’

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने मुलाकात की। चिनफिंग ने बैठक के दौरान कहा, ‘‘चीन और अमेरिका के संबंध न केवल दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह मानवता और भविष्य के लिए भी अहम हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोच-समझ कर चयन करें। दो प्रमुख देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए सही रास्ता तलाशें।’’

चिनफिंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का नाम लिए बिना चुनाव प्रचार के दौरान आयात के संबंध में दिए गए उनके बयान पर चिंता जाहिर की और कहा कि इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ सकता है।

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ चीन, अमेरिका के नए प्रशासन के साथ सहयोग बढ़ाने और मतभेदों को दूर कर काम करने के लिए तैयार है जिससे दोनों देशों के लोगों को इसका लाभ मिल सके।’’

जो बाइडन ने भी अमेरिका-चीन संबंधों पर विस्तार से बातचीत की।

बाइडन ने कहा, ‘‘हम हमेशा एक-दूसरे से सहमत नहीं होते, लेकिन हमारी बातचीत हमेशा स्पष्ट रही है।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘हम दोनों के बीच हुई यह बैठक उन सभी गलत अनुमानों पर रोक लगाती है और यह सुनिश्चित करती है कि दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा संघर्ष में नहीं बदलेगी।’’

एपी प्रीति शोभना

शोभना