Rapid firing in the mall, nine people died, many injured....

मॉल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत, कई घायल….

मॉल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, नौ लोगों की मौत, कई घायल : Rapid firing in the mall, nine people died, many injured....

Edited By :  
Modified Date: May 8, 2023 / 07:17 PM IST
,
Published Date: May 8, 2023 5:47 pm IST

ह्यूस्टन । अमेरिकी प्रांत टेक्सास के डलास में भीड़भाड़ वाले एक मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में एक भारतीय इंजीनियर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोलीबारी की यह घटना शनिवार को ‘एलेन प्रीमियम आउटलेट्स’ में अपराह्न करीब 03:30 बजे हुई। न्यूयॉर्क पोस्ट समाचार पत्र के अनुसार मैकिन्नी निवासी ऐश्वर्या थाटिकोंडा एक मित्र के साथ खरीदारी कर रही थीं, जब बंदूकधारी मौरिसियो गार्सिया ने गोलीबारी की। इस घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने 33 वर्षीय हमलावर गार्सिया को गोली मार दी। ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। उनके परिवार के एक प्रतिनिधि ने डब्ल्यूएफएए टेलीविजन स्टेशन से पुष्टि की कि इस हिंसा के पीड़ितों में ऐश्वर्या भी शामिल हैं।

यह  भी पढ़े : Rewa News: नशेड़ियों ने तिलक समारोह में मचाया उत्पात, बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस तो कर दिया ये कांड 

टीवी स्टेशन ने बताया कि वह टेक्सास में काम करती थीं और उनका परिवार भारत में रहता है। खबर के अनुसार ऐश्वर्या के परिवार की योजना उनके शव को भारत वापस ले जाने की है। ऐश्वर्या के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह दो साल से अधिक समय से डलास में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थीं। गोलीबारी की इस घटना के बाद डलास में गार्सिया के माता-पिता से जुड़े एक घर की पुलिस ने तलाशी ली। वहीं, अधिकारियों ने एक होटल की भी छानबीन की, जहां हमलावर ठहरा था। अमेरिका में गोलीबारी की घटना से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, देश में 2023 में अब तक कम से कम 198 ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 मई को टेक्सास के एक स्कूल में एक हमलावर ने गोलियां चलाकर 19 बच्चों और दो वयस्कों की जान ले ली थी।

यह  भी पढ़े : भाजपा ने निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार, कांग्रेस की मान्यता की जाए रद्द, जानें क्या है पूरा माजरा