रानिल विक्रमसिंघे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे

रानिल विक्रमसिंघे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 08:03 PM IST

कोलंबो, सात जुलाई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। विक्रमसिंघे के एक सहयोगी ने रविवार को यह जानकारी दी।

‘न्यूज फर्स्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड नेशनल पार्टी के उपाध्यक्ष रूवान विजयवर्धने ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति चुनाव निश्चित रूप से होगा और 75 वर्षीय विक्रमसिंघे एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

समाचार पोर्टल ने उनके हवाले से कहा, ‘‘केवल एक नेता के पास श्रीलंका के आर्थिक संकट को हल करने का ज्ञान है और वह हैं- रानिल विक्रमसिंघे। उन्होंने अपने कार्यों से इसे साबित किया है।’’

चुनाव आयोग के अध्यक्ष आर एम ए एल रत्नायके ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख की घोषणा करने के लिए 17 जुलाई के बाद कानूनी रूप से अधिकार दिया जाएगा।

रत्नायके ने कहा कि आयोग इस महीने के अंत से पहले अगले राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा।

चुनाव आयोग ने मई में कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच कराया जाएगा।

रत्नायके ने कहा कि आयोग वर्तमान में 2024 की मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है जो चुनाव का आधार होगी। अधिकारियों ने कहा कि संशोधित सूची के अनुसार 1.7 करोड़ से अधिक लोग चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र होंगे।

भाषा संतोष नरेश

नरेश