‘ग्लोबल टीचर प्राइज 2025’ के लिए चयनित शीर्ष 10 लोगों में राजस्थान का शिक्षक भी शामिल

‘ग्लोबल टीचर प्राइज 2025’ के लिए चयनित शीर्ष 10 लोगों में राजस्थान का शिक्षक भी शामिल

‘ग्लोबल टीचर प्राइज 2025’ के लिए चयनित शीर्ष 10 लोगों में राजस्थान का शिक्षक भी शामिल
Modified Date: January 31, 2025 / 11:47 pm IST
Published Date: January 31, 2025 11:47 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 31 जनवरी (भाषा) राजस्थान के एक अग्रणी शिक्षक ने ‘जीईएमएस एजुकेशन ग्लोबल टीचर प्राइज’ 2025 के लिए चयनित शीर्ष 10 लोगों की सूची में जगह बनाई है। इस पुरस्कार की इनामी राशि 10 लाख अमेरिकी डॉलर है।

प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग के जरिए ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करने के लिए उनका इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

 ⁠

इस पुरस्कार के लिए दुनिया के 89 देशों से 5,000 से अधिक नामांकन और आवेदन मिले थे, जिनमें से शीर्ष 10 लोगों का चयन फाइनल के लिए किया गया है जिसमें राजस्थान के अलवर स्थित राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद इमरान खान मेवाती का भी नाम शामिल है। अंतिम विजेता का चयन इन 10 लोगों में से किया जाएगा। पुरस्कार के विजेता की घोषणा 11 से 13 फरवरी के बीच दुबई में की जाएगी।

विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले शिक्षक मेवाती की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। मेवाती का चयन कक्षाओं से आगे बढ़कर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों का समाधान करने, हजारों शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने जैसे कार्यों के लिए किया गया है।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में