Rahul Gandhi in America said that I like PM Modi

Rahul Gandhi America Visit: क्या मोदी को पसंद करते हैं राहुल गांधी? अमेरिका में कांग्रेस नेता ने खुद कर दिया बड़ा खुलासा, कह दी ये बड़ी बात

क्या मोदी को पसंद करते हैं राहुल गांधी? अमेरिका में कांग्रेस नेता ने खुद कर दिया बड़ा खुलासा, Rahul Gandhi in America said that I like PM Modi

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 12:42 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 12:42 pm IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi in America लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। नेता विपक्ष के तौर पर उनका ये पहला विदेशी दौरा है। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि वो PM मोदी को पसंद करते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत भाषाओं, परंपराओं, धर्मों का एक संघ है। जब भारतीय लोग अपने धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, तो वे अपने देवता के साथ विलीन हो जाते हैं। यह भारत की प्रकृति है। भाजपा और आरएसएस की गलतफहमी यह है कि वे सोचते हैं कि भारत अलग-अलग चीजों का एक समूह है। आप आश्चर्यचकित होंगे लेकिन मुझे मोदी जी पसंद है। मैं वास्तव में मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता। मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं उनसे नफरत भी नहीं करता। कई मौकों पर मैं उनके साथ सहानुभूति रखता हूं।

Read More : Arun Sao America Visit: हाथ में श्री रामचरित मानस लिए अमेरिका रवाना हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, एडीबी की कार्यशाला में होंगे शामिल 

बैंक खातों को सील कर दिया गयाः राहुल

Rahul Gandhi in America कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हर्नडन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी यह नहीं समझती कि यह देश सबका है और भारत एक संघ है। संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि ‘भारत, जो कि भारत संघ है, जिसमें विभिन्न इतिहास, परंपराएं, संगीत और नृत्य शामिल हैं। वे (BJP) कहते हैं कि यह संघ नहीं है, यह कुछ और है।” राहुल गांधी ने आगे कहा, “चुनाव से तीन महीने पहले हमारे बैंक खातों को सील कर दिया गया था। हम चर्चा कर रहे थे कि अब क्या करें। मैंने कहा ‘देखी जाएगी’, देखते हैं क्या किया जा सकता है और हम चुनाव में उतरे।”

Read More : Landslide on Kedarnath Route : केदारनाथ धाम मार्ग पर लैंडस्लाइड, 5 लोगों की मौत, मृतकों में मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी शामिल 

‘पीएम मोदी का 56 इंची सीना अब इतिहास’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने चुनावों के बाद के माहौल का जिक्र करते हुए कहा, “चुनाव के बाद कुछ बदल गया है। कुछ लोगों ने कहा ‘अब डर नहीं लगता, डर निकल गया’। मेरे लिए यह दिलचस्प है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया, एजेंसियों का दबाव छोटे व्यवसायों पर डाला, और यह सब कुछ सेकंडों में गायब हो गया। इसे फैलाने में उन्हें सालों लग गए, लेकिन सब कुछ पल भर में खत्म हो गया। संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और कह सकता हूं कि मोदी जी का वह 56 इंच का सीना, ईश्वर से सीधा संबंध होने का दावा, वह सब अब इतिहास बन चुका है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो