क्वाड सभी चारों देश की सामूहिक शक्तियों और संसाधनों का उपयोग कर रहा है : यूएसआईएसपीएफ

क्वाड सभी चारों देश की सामूहिक शक्तियों और संसाधनों का उपयोग कर रहा है : यूएसआईएसपीएफ

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 10:17 AM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 10:17 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 24 सितंबर (भाषा) अमेरिका के एक शीर्ष भारत केंद्रित व्यापार पैरोकार समूह ने कहा कि हाल के क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन से पता चलता है कि चार देशों का यह समूह अपने सदस्यों की सामूहिक शक्तियों और संसाधनों का उपयोग कर रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शामिल हुए थे।

‘यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस शिखर सम्मेलन ने दिखाया है कि इस क्षेत्र के सतत विकास, स्थिरता एवं समृद्धि के लिए क्वाड कैसे सरकारों से लेकर निजी क्षेत्र और लोगों के बीच परस्पर संबंधों के स्तर पर सभी चार लोकतंत्रों की सामूहिक शक्तियों और संसाधनों का उपयोग कर रहा है तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सभी लोगों को लाभ पहुंचा रहा है।’’

यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि क्वाड की सफलता इस बात नजर आती है कि जब यह समूह चार साल पहले नेता-स्तरीय एक मंच में संगठित हुआ तब से यह स्वतंत्र और खुला हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के अपने मिशन की दिशा में पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से आगे बढ़ा है

यूएसआईएसपीएफ ने कहा, ‘‘इस शिखर सम्मेलन से सेमीकंडक्टर और कृत्रिम मेधा, स्वास्थ्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे और आदान-प्रदान तथा शैक्षिक फेलोशिप के माध्यम से लोगों के बीच परस्पर संबंधों को प्राथमिकता देने के साथ महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों पर क्वाड का ध्यान केंद्रित हुआ है।’’

उसने कहा, ‘‘क्वाड अच्छाई के लिए एक ताकत है, क्योंकि चारों लोकतंत्रों (लोकतांत्रिक देशों) ने महामारी और बीमारियों से निपटने, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, समुद्री क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने, भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे को विकसित करने एवं उन्नत करने, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश करने और उनका लाभ उठाने एवं जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने की स्पष्ट प्रतिबद्धता जतायी है।’’

भाषा गोला राजकुमार

राजकुमार