वाशिंगटन, 23 जनवरी (भाषा) ‘क्वाड कांग्रेसनल कॉकस’ ने बुधवार को यहां क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक की सराहना की और कहा कि नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत को बनाए रखने के लिए परस्पर सहयोग को मजबूत करना अहम है।
चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
‘क्वाड कांग्रेसनल कॉकस’ के सह-अध्यक्षों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम जापान के विदेश मंत्री इवाया, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर का क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए अमेरिका में स्वागत करते हैं, जो अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो द्वारा आयोजित पहली बहुपक्षीय बैठक है।’’
प्रतिनिधि सभा के सदस्य अमी बेरा और रॉब विटमैन तथा सीनेटर टैमी डकवर्थ और पिट रिकेट्स द्विदलीय और द्विसदनीय ‘कांग्रेसनल कॉकस’ के सह-अध्यक्ष हैं।
बयान में कहा गया,‘‘ नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के लिए क्वाड सहयोग को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। हमें अपनी साझा समृद्धि को बढ़ाने, लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए बहुपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करते रहना चाहिए।
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश
अविनाश