लाहौर: Public lit fire Petrol Pump पाकिस्तान हुकूमत ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। पहले ही देश की जनता आर्थिक मंदी के चलते महंगाई की मार झेल रही है और ऐसे में इंधन का दाम बढ़ना जनता के लिए कड़वा घूंट पीने के बराबर था। वहीं, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाने से जनता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पेट्रोल पंप को ही आग के हवाले दिया। इस घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Public lit fire Petrol Pump पेट्रोल पंप को आग के हवाले किए जाने का ये वीडियो पाक मुजाहिदीन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं पेट्रोल पंप में आग धधक रही है और भारी संख्या में वहां लोग मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ये पेट्रोल पंप लाहौर का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पाक मुजाहिदीन ने लिखा है कि ‘पेट्रोल का दाम 35 रुपए बढ़ने के बाद लाहौर में पेट्रोल पंप में लोगों ने आग लगा दी। पाकिस्तान के लोग बहुत गुस्से में हैं।
बता दें कि आर्थिक मंदी झेल रहे पाकिस्तान की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है। यहां लोग आटा, दाल, गैस से लेकर दैनिक उपभोग की चीजों को महंगे दाम पर खरीदने को मजबूर हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बीते दिनों श्रीलंका में भी देखने को मिला था, जहां आर्थिक मंदी के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे। यहां तक लोगों ने राष्ट्रपति भवन और आवास पर भी कब्जा कर लिया था।
Lahore #Petrol pump set on fire after increase of rs 35 in petrol. People of #Pakistan are very angry. #PakistanEconomy #PetrolDieselPrice #Petrolprice pic.twitter.com/89j0Fxb9Kd
— Pak Mujahideen
(@pakmujaheed) January 30, 2023