इजराइल के हवाई हमले में हिज्बुल्ला का प्रमुख सदस्य मारा गया

इजराइल के हवाई हमले में हिज्बुल्ला का प्रमुख सदस्य मारा गया

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 06:33 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 06:33 PM IST

यरूशलम, 29 सितंबर (एपी) इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिज्बुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। इससे पहले, शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया था।

सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिज्बुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया।

हिज्बुल्ला की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है तो वह एक सप्ताह से भी कम समय में इजराइली हमलों में मारा गया हिज्बुल्ला का शीर्ष सातवां सदस्य होगा।

हाल के सप्ताह में इजराइल के हमलों में हिज्बुल्ला के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।

हिज्बुल्ला ने पुष्टि की है कि उसके एक शीर्ष कमांडर अली कराकी की इजराइली हवाई हमले में मौत हो गई।

इजराइली सेना ने पहले कहा था कि कराकी की मौत हवाई हमले में हुई।

हिज्बुल्ला ने हालांकि अभी तक कौक की मौत की पुष्टि नहीं की है।

लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिज्बुल्ला के सदस्यों को निशाना बनाया गया है। हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजराइल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइले दागना जारी रखा है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिर गए।

कौक 1980 के दशक से ही हिज्बुल्ला का शीर्ष सदस्य था और इससे पहले दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था। अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लेबनान के बड़े हिस्से में इजराइली हवाई हमलों में दो सप्ताह से भी कम समय में कम से कम 1,030 लोग मारे गए हैं जिनमें 156 महिलाएं और 87 बच्चे शामिल हैं।

लेबनान में हाल में हुए हमलों के कारण लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं।

पर्यावरण मंत्री नासिर यासीन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि सरकार का अनुमान है कि लगभग 2,50,000 लोग आश्रय गृहों में हैं तथा तीन से चार गुना अधिक लोग अपने मित्रों या रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं या सड़कों पर डेरा डाले हुए हैं।

एपी

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल