वेल्स की राजकुमारी केट ने कहा कि वह आने वाले महीनों में सार्वजनिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी |

वेल्स की राजकुमारी केट ने कहा कि वह आने वाले महीनों में सार्वजनिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी

वेल्स की राजकुमारी केट ने कहा कि वह आने वाले महीनों में सार्वजनिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी

Edited By :  
Modified Date: September 9, 2024 / 10:49 PM IST
,
Published Date: September 9, 2024 10:49 pm IST

लंदन, नौ सितंबर (एपी) वेल्स की राजकुमारी केट ने कहा है कि उन्होंने कीमोथेरेपी पूरी कर ली है और आने वाले महीनों में वह कुछ सार्वजनिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।

उम्मीद है कि प्रिंस विलियम की 42 वर्षीय पत्नी (केट) इस वर्ष के अंत तक कुछ छोटे व संक्षिप्त कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

केट ने मार्च में घोषणा की थी कि वह कैंसर का इलाज करा रही हैं।

केट ने जून में किंग चार्ल्स तृतीय के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में भाग लिया था।

इसके अगले महीने उन्होंने विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की विजेता ट्रॉफी प्रदान की थी।

एपी

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers