लंदन। कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के एक सप्ताह बादद ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स सोमवार को आइसोलेशन से बाहर आ गए। राजपरिवार के एक स्पोक पर्सन ने यह जानकारी दी। ब्रिटिश राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स बीते सात दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में कोरोना वायरस परीक्षण कराने के बाद स्कॉटलैंड में शाही बालमोरल वे आइसोलेटेड थे।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोविड 19 का कहर, 24 घंटे में 965 की मौत, लॉकडाउन न करने…
राज परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि क्लीयरेंस हाउस (राजपरिवार निवास) ने 30 मार्च को पुष्टि की कि डॉक्टरों के परामर्श के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स अब स्वयं के आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में दोहरी मार, कोरोना वायरस के साथ-साथ अब पोलियो के भी आ …
प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला (72) उसी समय जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई थीं, लेकिन तब से वह भी बालमोरल में अलग रह रही थीं।