यहां 5 सितंबर को होगी नए प्रधानमंत्री की घोषणा, ये भारतीय है सबसे आगे

New Prime Minister will be announced on 5th September : यहां 5 सितंबर को होगी नए प्रधानमंत्री की घोषणा, ये भारतीय है सबसे आगे

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 01:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

UK Prime Minister : नई दिल्ली। बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ के नए नेता एवं नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी। टोरी के नाम से जानी जाने वाली पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने इसकी जानकारी दी। नया प्रधानमंत्री निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा। ‘1922 कमेटी ऑफ कंजर्वेटिव बैकबेंच’ के सांसदों ने चुनाव के लिए समय सारिणी और नियम निर्धारित किए। चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर मंगलवार को शुरू और समाप्त भी होगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में मुख्य दावेदार हैं। 1922 समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने कहा, ‘‘ निश्चित ही पांच सितंबर को हमारे पास निष्कर्ष होगा और पार्टी का नया नेता निर्वाचित होगा तथा उसकी घोषणा की जाएगी।’’

प्रीति पटेल भी हो सकती है दौड़ में शामिल

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के इस दौड़ में भारतीय मूल की वरिष्ठ नेता तथा देश की गृह मंत्री प्रीति पटेल का नाम भी शामिल हो सकता है। जो खुद को एक प्रतिबद्ध ब्रेग्जिट समर्थक के रूप में पेश कर सकती हैं। बता दें प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद मतदान के चरणों के बाद अंतत: दो उम्मीदवारों का चयन करेंगे। इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य अपने नेता का चुनाव करेंगे। उम्मीद है कि पार्टी के नए नेता और प्रधानमंत्री का नाम 5 सितंबर को सामने आएगा।

अब जानें कौन उम्मीदवार कितना आगे?

ब्रिटेन के एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक जितने नामों ने उम्मीदवारी का एलान किया है, उनमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की सबसे ज्यादा उम्मीद हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें