प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं आधिकारिक यात्रा पर आज सिंगापुर पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं आधिकारिक यात्रा पर आज सिंगापुर पहुंचेंगे

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 12:04 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 12:04 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, चार सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत बुधवार को यहां पहुंचेंगे।

दो दिन की सिंगापुर यात्रा के दौरान मोदी का बृहस्पतिवार को संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात भी करेंगे।

सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा, “मैं सिंगापुर के साथ, विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।”

नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “दोनों नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।”

मोदी ने पिछली बार वर्ष 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी। ताजा यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अन्य सरकारी अधिकारी उनके साथ होंगे।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के अलावा मोदी वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से भी मुलाकात करेंगे। वोंग और लूंग मोदी के सम्मान में अलग-अलग भोज देंगे।

मोदी सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे और देश के सेमीकंडक्टर तंत्र से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ‘इंडिया रेडी टैलेंट प्रोग्राम’ के तहत भारत में ‘इंटर्नशिप’ करने वाले सिंगापुर के छात्रों और सिंगापुर की कंपनियों में काम करने वाले ओडिशा के प्रशिक्षुओं से भी मिलेंगे।

‘चैनल न्यूज’ एशिया के मुताबिक, मोदी की सिंगापुर यात्रा 26 अगस्त को शांगरी-ला, सिंगापुर में आयोजित दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के बाद हो रही है।

यात्रा से पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि दोनों देशों के लिए अपने द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है।

‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने जयशंकर के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा था, “भारत और दुनिया में हो रहे बदलावों को देखते हुए उसे (भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी) और अधिक समसामयिक बनने की जरूरत है। कई मायनों में, यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में इतनी जल्दी सिंगापुर की यात्रा करने का फैसला किया।”

उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर के द्विपक्षीय संबंध “पिछले दो दशक में बेहद मजबूत रहे हैं।”

मोदी ने बुधवार को ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया से मुलाकात की और व्यापार संबंधों, वाणिज्यिक साझेदारी तथा लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान को और बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की।

ब्रुनेई से वह सिंगापुर जाएंगे।

भाषा

पारुल मनीषा

मनीषा