प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस को संदेश भेजकर ईद की बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस को संदेश भेजकर ईद की बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस को संदेश भेजकर ईद की बधाई दी
Modified Date: March 31, 2025 / 09:52 pm IST
Published Date: March 31, 2025 9:52 pm IST

ढाका, 31 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को एक संदेश भेजकर मुस्लिम बहुल पड़ोसी देश के लोगों को ईद-उल-फित्र की बधाई दी।

यूनुस की प्रेस इकाई द्वारा साझा किए गए संदेश में कहा गया है, ‘‘रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो रहा है, मैं इस अवसर पर आपको और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फित्र के त्योहार के खुशी के मौके पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’

मोदी ने लिखा कि इस पवित्र महीने में, इस्लाम को मानने वाले 20 करोड़ भारतीय दुनिया भर के अपने भाइयों और बहनों के साथ रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं।

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके को ‘‘उत्सव, कृतज्ञता और एकता का समय’ बताया और कहा कि ‘‘यह हमें करुणा, उदारता और एकजुटता के मूल्यों की याद दिलाता है, जो हमें राष्ट्रों और वैश्विक समुदाय के सदस्यों के रूप में एकसाथ बांधते हैं।’’

संदेश में कहा गया, ‘‘हम दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, सद्भाव, उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करते हैं। हमारे देशों के बीच मित्रता का संबंध और मजबूत हो।’’

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में