Nijjar Hatyakand: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर दोहराई बात, हत्या में शामिल थे भारत सरकार के एजेंट, सच जानने के लिए दोंनों देश मिलकर करें काम

Prime Minister Justin Trudeau : उन्होंने कहा, "कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 10:48 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 10:50 PM IST

Prime Minister Justin Trudeau: नईदिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि मैं भारत सरकार से हमारे साथ मिलकर काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय होने देने का आह्वान करता हूं। उन्होंने कहा, “कानून के शासन वाले देश में हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसी प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं…”

Nijjar Hatyakand: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ‘जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडा के नागरिक की हत्या में शामिल थे। हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए आगे बढ़कर हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं।

read more:  Women’s Reservation Bill Passed in Rajya Sabha :राज्यसभा में भी पास हुआ महिला आरक्षण बिल, विधेयक के पक्ष में पड़े इतने मत…जानें 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “…मेरी प्रधानमंत्री (मोदी) के साथ सीधी और स्पष्ट बातचीत हुई, जिसमें मैंने बिना अपनी चिंताओं को साझा किया…हम भारत सरकार से इसे गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता लाने, जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं। हमारे देश में कानून का शासन है। हम कनाडा के लोगों की सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य करना जारी रखेंगे…”

read more:  Advisory for Television Channels: भारत सरकार ने टेलीविजन चैनलों के लिए जारी की एडवायजरी, ऐसे लोगों को मंच देने से बचने की सलाह…जानें वजह

इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का महत्व विश्व में बढ़ रहा है और भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हमें न केवल एक क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना जारी रखना है। हम उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हम कानून का शासन और कनाडा के लोगों की रक्षा करने के लिए खड़े होने के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं। इसीलिए हम भारत सरकार से आह्वान करते हैं कि वे मामले की सच्चाई को उजागर करने, न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करें।