President Salome Zourabichvili air flight ban

इस देश में एयरलाइन ने अपने ही राष्ट्रपति के उड़ान पर लगा दी हैं रोक! कर रहे हैं इस चीज की लगातार मांग

President Salome Zourabichvili air flight ban इस देश में एयरलाइन ने अपने ही राष्ट्रपति के उड़ान पर लगा दी हैं रोक!

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2023 / 07:04 AM IST
,
Published Date: May 22, 2023 7:04 am IST

थ्बिलीसी: जॉर्जिया की राष्ट्रीय एयरलाइन जॉर्जियाई एयरवेज के संस्थापक ने देश के राष्ट्रपति को अपनी सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित (President Salome Zourabichvili air flight ban) कर दिया है। राष्ट्रपति ने कहा था कि वह रूस की उड़ानों को फिर से शुरू करने पर एयरलाइन का बहिष्कार करेंगी।

कर्नाटक में मिली हार से सन्न रह गई है भाजपा, अब इस राज्य की सरकार में करने जा रही हैं बड़ा बदलाव

रूस की TASS समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि रूस ने इसी महीने घोषणा की थी कि वह जॉर्जिया के साथ सीधी उड़ानों पर चार साल पुराने प्रतिबंध को हटा रहा है और रूस की यात्रा करने वाले जॉर्जियाई लोगों के लिए दशकों पुरानी वीजा आवश्यकता को भी हटा रहा है। जॉर्जिया की राष्ट्रपति सैलोम ज़ौराबिचविली (President Salome Zourabichvili air flight ban) ने जॉर्जियाई अधिकारियों से रूसी पहल को विफल करने का आग्रह किया था।

कर्नाटक में 5 चुनावी वायदों को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, इन दो नई योजनाओ से बदल जाएगी आम लोगो की जिंदगी

निजी स्वामित्व वाली जॉर्जियाई एयरवेज के संस्थापक तमाज गयशविली ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति ज़ौराबिचविली जब तक जॉर्जियाई लोगों के सामने माफी नहीं मांगती, तब तक उन पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers